होटेल में ठहरे 92 सांसदों पर सात से आठ लाख रुपए तक रोजाना खर्च हो रहे हैं
एक आरटीआई पड़ताल में सामने आया था कि सांसदों के लग्जरी आवास का किराया 6 से 7 हजार रुपए हर दिन है। इसमें टैक्स को शामिल करने पर यह रकम लगभग 8200 हर दिन हो जाती है। मतलब एक सांसद पर हर महीने 2 लाख 46 हजार रुपए खर्च हो रहे हैं। इस प्रकार होटेल में ठहरे 92 सांसदों पर सात से आठ लाख रुपए तक रोजाना खर्च हो रहे हैं। यदि इस रकम की गणना पिछले सात महीने से की जाए तो यह रकम करोड़ों में आएगी।
एक आरटीआई आवेदन दाखिला कर पूछा गया था कि वर्तमान लोकसभा के ऐसे कौन-कौन से सांसद हैं जो कि स्थायी आवास आवंटित होने के बाद भी सरकारी खर्चे पर ही होटेल में ठहरे हुए हैं।
होटेल में ठहरे 92 सांसदों पर सात से आठ लाख रुपए तक रोजाना खर्च हो रहे हैं
No comments:
Post a Comment