मुफ्त कंडोम के लिए पान की खरीद करते हैं-बिहार
उन्होंने बताया कि कुछ गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ), चिकित्सा प्रतिनिधि और अन्य उन्हें मुफ्त बांटने के लिए कंडोम मुहैया कराते हैं। लेकिन कई बार समय पर उनसे यह नहीं मिलने के कारण उन्हें कंडोम खरीदना भी पड़ता है। बकौल साह, कंडोम के मुफ्त वितरण से उनके पान की बिक्री भी खूब हो रही है। उन्होंने कहा है कि कई लोग मुफ्त कंडोम के लिए पान की खरीद करते हैं और इस तरह मेरे पान की भी खूब बिक्री हो रही है।
,
मुफ्त कंडोम के लिए पान की खरीद करते हैं-बिहार
No comments:
Post a Comment