पोत भटक रहा था और इस पर करीब 800 प्रवासी सवार थे

पोत भटक रहा था और इस पर करीब 800 प्रवासी सवार थे


बुधवार को नौसेना को तब एक और समस्या का सामना करना पड़ा था जब इसने एक और चालक दल रहित जहाज को रोका था। यह पोत भटक रहा था और इस पर करीब 800 प्रवासी सवार थे। कुछ ही दिनों के भीतर प्रवासियों से भरे दो पोतों के समुद्र में लावारिस मिलने से यह चिंता बढ़ गई है कि तस्करों ने लोगों से भरी बड़ी नौकाओं को अधिक लाभ के लिए नई चाल के तहत यूरोप के अपतटीय क्षेत्रों में अकेले छोड़ना शुरू कर दिया है।


Click Here for Read Complete News



पोत भटक रहा था और इस पर करीब 800 प्रवासी सवार थे

No comments:

Post a Comment

News Headlines