बांग्लादेश के 67 वर्षीय रेल मंत्री मुजिबुल हक ने खुद से 38 साल छोटी महिला से शादी की है। मुजिबुल ने कोमिला के चांदिना उप जिला में आयोजित भव्य समारोह में 29 वर्षीय होनुफा अख्तर रिक्ता से शादी की। बांग्लादेश सहित विदेशी मीडिया में भी रेल मंत्री की शादी की चर्चा है।
बांग्ला डेली की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद मोजिबुल हक ने शुक्रवार को दोपहर 3 बजे निकाह के दस्तावेज पर दस्तखत किए। उन्होंने 5 लाख टका (चार लाख रुपए) मेहर में दिए।
पूरा समाचार यहां है।
Source: http://www.bhaskar.com/news-np/INT-67-year-old-railway-minister-in-bangladesh-married-29-year-old-girl-4794625-PHO.html
No comments:
Post a Comment