दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिस दीवार को गिराया था, अब वहां मस्जिद बनकर तैयार हो गई है।

आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल की यह कार्रवाई उनके निलंबन का कारण बनी थी। दुर्गा शक्ति के इस आदेश को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश माना गया था। अब एक साल बाद उसी सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से एक मस्जिद का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इसे सिर्फ प्लास्टर और रंग रोगन की जरूरत है।

हालांकि, जब जिला प्रशासन से इस बारे में बात की गई तो उसने ऐसे किसी भी निर्माण के बारे में जानकारी होने से ही इनकार कर दिया।



पूरा समाचार यहां है।
Sources: http://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/noida/Mosque-built-where-Durga-had-razed-wall/articleshow/39024576.cms

No comments:

Post a Comment

News Headlines