Sultan of Brunei's plane flies in gold, 7 thousand cars are parked in the garage

सोने के प्लेन में उड़ता है ब्रूनेई का सुल्तान, गैरेज में खड़ी हैं 7 हजार कारें

सोने के प्लेन में उड़ता है ब्रूनेई का सुल्तान, गैरेज में खड़ी हैं 7 हजार कारेंसुल्तान की कुल संपत्ति करीब 1200 अरब रुपए है। सुल्तान की रईसी का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि वह सोने के प्लेन और सोने की कार से ही कहीं निकलता है। इसके अलावा उसके गैरेज में सात हजार कारें खड़ी हैं।

सोने के प्लेन में उड़ता है ब्रूनेई का सुल्तान, गैरेज में खड़ी हैं 7 हजार कारें सुल्तान के गैराज में दुनिया की 7,000 शानदार कारें मौजूद हैं। इनमें 600 मर्सिडीज कारें हैं। अनुमानित तौर पर इनकी कीमत 5 बिलियन डॉलर यानी 3 खरब रुपए से भी ज्यादा है। सुल्तान के पास एक गोल्ड प्लेटेड कार भी है। ब्रुनेई के शहजादे जाफरी ने पिनिनफारिना स्पा में कोच निर्मित फरारी पर 78 मिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में 4.5 अरब रुपए से भी ज्यादा और रोल्स रॉयस पर 475 मिलियन डॉलर यानी लगभग 28.5 अरब रुपए से भी ज्यादा खर्च किया है।

Source link: http://www.bhaskar.com/article/INT-brunei-sultan-makes-a-new-law-4609260-PHO.html?seq=3

No comments:

Post a Comment

News Headlines