brazilian village where people melt away under the sun. (ऐसा गांव, जहां धूप में निकलते ही गल जाते हैं लोग)

ऐसा गांव, जहां धूप में निकलते ही गल जाते हैं लोग, देखिए तस्वीरें साओ पाउलो। इस तस्वीर को देखकर ये विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि धूप किसी को इस कदर भी नुकसान पहुंचा सकती है। लेकिन सच्चाई यही है। ब्राजील के साओ पाउलो के अरारस गांव के ज्यादातर लोग इसी परेशानी से जूझ रहे हैं। एक्सोडेरमा पिगमेंटोसम यानी एक्सपी नाम की बीमारी से जूझने वाली दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी यहीं रहती है।

ऐसा गांव, जहां धूप में निकलते ही गल जाते हैं लोग, देखिए तस्वीरेंअरारस में रहने वाले जालमा एन्टोनियो कई साल से इस बीमारी से पीड़ित हैं। धूप में उनकी नाक, होंठ, गाल और आंख सब गल कर बिगड़ गया। इस दौरान उनकी 50 से ज्यादा सर्जरी हो चुकी है। अब वो अपने चेहरे को धूप से बचाने के लिए ओरेंज मास्क और टोपी पहनते हैं, जिससे उन्हें बीमारी को काबू में करने में थोड़ी मदद मिल रही है।

Source link: http://www.bhaskar.com/article/INT-brazilian-village-where-people-melt-away-under-the-sun-4608423-PHO.html?seq=2

No comments:

Post a Comment

News Headlines