5 everyday things which banned in saudi arabia (रोजमर्रा की ऐसी पांच चीजें, जिन पर सऊदी अरब में है पाबंदी)

रोजमर्रा की ऐसी पांच चीजें, जिन पर सऊदी अरब में है पाबंदी महिलाओं के गाड़ी चलाने पर पाबंदी

रोजमर्रा की ऐसी पांच चीजें, जिन पर सऊदी अरब में है पाबंदीसऊदी अरब में गैर-मुस्लिम लोगों के लिए सार्वजनिक तौर पर पूजा-पाठ करना वर्जित है। किसी सार्वजनिक स्थान पर भगवान की तस्वीर, बाइबिल, क्रॉस और बाकी धार्मिक सामग्रियों को इस्लाम आजादी नहीं देता।

रोजमर्रा की ऐसी पांच चीजें, जिन पर सऊदी अरब में है पाबंदीसऊदी अरब में 45 वर्ष से कम उम्र की महिला के लिए अकेले सफर करना आसान नहीं है। सफर के दौरान या तो महिला के  साथ उसके पिता या पति का होना ज़रूरी है। अगर उसके साथ कोई नहीं है तो उसे अकेले सफर करने के लिए लिखित अनुमति दिखानी होगी।

रोजमर्रा की ऐसी पांच चीजें, जिन पर सऊदी अरब में है पाबंदीअकेली महिला और अकेले पुरुष को इस बात की आजादी नहीं है कि वो सार्वजनिक जगह पर एक साथ वक्त बिता सकें। रेस्टोरेंट और मॉल जैसी सार्वजनिक जगहों पर महिलाएं और पुरूष एक साथ नहीं बैठ सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि दोनों एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हों या फिर पति-पत्नी हों।

Source link: http://www.bhaskar.com/article/INT-saudi-arabia-5-everyday-things-banned-4551350-PHO.html?seq=6

पूरा समाचार यहां है।

No comments:

Post a Comment

News Headlines