वैलेंटाइन डे पर नाचने और शराब पीने के दोषियों को 4,500 कोड़ों की सजा
कानून तोड़ने वाले युवकों को बुरैदा कासिम प्रांत के अल फारुक क्षेत्र
में एक किराए के घर से गिरफ्तार किया गया है। उनपर आरोप है कि वैलेंटाइन
डे पर उन्होंने शराब पी और डांस किया और इस दौरान उनके साथ अनजान महिलाएं
भी थी।
रईफ को इससे पहले सात साल की जेल और 600 कोड़ों की सजा सुना गई थी, लेकिन दुबारा ट्रायल चलाए जाने के बाद सजा में परिवर्तन किया गया। मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी ने सऊदी अरब कोर्ट के इस फैसले को 'उपद्रवी' बताया और इसकी आलोचना की।
सऊदी अरब में रह रहे लोगों की उन रोजमर्रा की चीजों पर भी पाबंदी है, जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता। इन पाबंदियों के बीच महिलाओं की स्थिति तो सबसे ज्यादा खराब है। इस्लाम में जिन चीजें को हराम माना गया है, उस पर सऊदी अरब में पाबंदी है। यहां कानून का मतलब शरिया से है।
पूरा समाचार यहां है।
Source: http://www.bhaskar.com/article/INT-five-saudi-men-sentenced-to-4500-lashes-for-valentine-party-4609327-NOR.html?seq=2
No comments:
Post a Comment