Five saudi men sentenced to 4500 lashes for valentine party

वैलेंटाइन डे पर नाचने और शराब पीने के दोषियों को 4,500 कोड़ों की सजा

सऊदी अरब: वैलेंटाइन डे पर नाचने और शराब पीने के दोषियों को 4,500 कोड़ों की सजारियाद। सऊदी अरब की क्रिमिनल कोर्ट ने पांच लोगों को 32 साल कैद और 4,500 कोड़ों की सजा सुनाई है। इन्हें वैलेंटाइन डे पर पार्टी आयोजित करने के मामले में सजा सुनाई गई है।
कानून तोड़ने वाले युवकों को बुरैदा कासिम प्रांत के अल फारुक क्षेत्र में एक किराए के घर से गिरफ्तार किया गया है। उनपर आरोप है कि वैलेंटाइन डे पर उन्होंने शराब पी और डांस किया और इस दौरान उनके साथ अनजान महिलाएं भी थी। 
 
एक अन्य मामले में रईफ बदावी नामक सऊदी ब्लॉगर को दस साल की जेल, 1000 कोड़े और दस लाख रियाल की सजा सुनाई गई है। रईफ पर इस्लाम के अपमान का आरोप साबित हुआ था। उसे जून, 2012 में साइबर क्राइम टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

रईफ को इससे पहले सात साल की जेल और 600 कोड़ों की सजा सुना गई थी, लेकिन दुबारा ट्रायल चलाए जाने के बाद सजा में परिवर्तन किया गया। मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी ने सऊदी अरब कोर्ट के इस फैसले को 'उपद्रवी' बताया और इसकी आलोचना की।

सऊदी अरब में रह रहे लोगों की उन रोजमर्रा की चीजों पर भी पाबंदी है, जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता। इन पाबंदियों के बीच महिलाओं की स्थिति तो सबसे ज्यादा खराब है। इस्लाम में जिन चीजें को हराम माना गया है, उस पर सऊदी अरब में पाबंदी है। यहां कानून का मतलब शरिया से है।

पूरा समाचार यहां है।
Source: http://www.bhaskar.com/article/INT-five-saudi-men-sentenced-to-4500-lashes-for-valentine-party-4609327-NOR.html?seq=2

No comments:

Post a Comment

News Headlines