london police will now wear camera with uniform (अब लंदन पुलिस ऑफिसर्स की ड्रेस पर लगाए जाएंगे कैमरे)

अब लंदन पुलिस ऑफिसर्स की ड्रेस पर लगाए जाएंगे कैमरे, पीड़ित को मिलेगा न्याय!लंदन में अब पुलिसकर्मी अपने ड्रेस के ऊपर कैमरे पहनेंगे, यह पुलिस की कार्यशैली को ज्यादा पारदर्शी बनाने व अपराधियों पर आरोप सिद्ध करने में मदद करेंगे। पायलट प्रोजेक्ट में 500 पुलिसकर्मियों के साथ यह शुरुआत की गई है।

लगभग 82 लाख रुपए की लागत वाली इस योजना से सुरक्षा अधिकारियों को काफी उम्मीद है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार क्राइम सीन पर होने वाली भयानक चीजों की वास्तविकता इन कैमरा के जरिए देखी जा सकेगी।

Source link: http://www.bhaskar.com/article/INT-london-police-will-now-wear-camera-with-uniform-4609143-PHO.html?seq=2

No comments:

Post a Comment

News Headlines