गैजेट डेस्क। स्मार्टफोन के आने से लोगों की दिनचर्या में काफी
अंतर आया है। पहले जहां लोग कम्प्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल मूवीज देखने
के लिए किया करते थे वहीं, अब ये काम स्मार्टफोन की मदद से हो जाता है।
ऐप्स की बात करें तो स्पोर्ट्स खेलने और देखने से लेकर कम्प्यूटर की टिप्स
और ट्रिक्स, मेकअप टिप्स, लाइव गेम्स, डेथ क्लॉक जैसे लाखों अजीबो-गरीब
ऐप्स मौजूद हैं।
जिन लोगों को ऑनलाइन मूवीज देखने का शौक है उनके लिए गूगल प्ले और आईट्यून्स स्टोर पर कई ऐप्स मौजूद हैं। इनमें से एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स फ्री हैं और ios के लिए कुछ ऐप्स पेड हैं। लाइव टीवी और मूवीज स्ट्रीमिंग ऐप्स का ट्रेंड आजकल काफी बढ़ गया है। Dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है एंड्रॉइड और ios ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले मूवी स्ट्रीमिंग ऐप्स के बारे में।
हबी एक लोकप्रिय फ्री मूवी स्ट्रीमिंग ऐप है जो MegaDevs कंपनी द्वारा डेवलप किया गया है। इस ऐप की मदद से 39 साइट्स को एक्सेस किया जा सकता है। इसमें यूट्यूब, फाइलन्यूक, 180अपलोड जैसी साइट्स शामिल हैं। यूजर्स ऐड्स को रिमूव कर अपने फेवरेट मूवीज के लिंक भी फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं। ये ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे डाउनलोड करने के लिए एंड्रॉइड 2.2 या उससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम लगेगा।
पूरा समाचार यहां है।
Source link: http://www.bhaskar.com/article-rk/GAD-APP-10-free-movie-streaming-apps-for-smartphone-4601479-PHO.html?seq=2
No comments:
Post a Comment