इनका उपयोग करने से सांवले लोग भी गोरे हो जाते हैं

बेहद साधारण चीजें, इनका उपयोग करने से सांवले लोग भी गोरे हो जाते हैं

हर इंसान खूबसूरत दिखना चाहता है। इस पूरी दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसे खूबसूरत दिखने की चाहत नहीं होगी। इसीलिए सौन्दर्य से जुड़ी बातें लोगों के चेहरे पर
स्माइल ला देती हैं, मगर सच्चाई ये है कि खूबसूरती अंदर से होती है।

जो इंसान सोचता है कि मैं खूबसूरत हूं वह दूसरों को अपने आप सुंदर और आकर्षक दिखाई देने लगता है। यदि किसी इंसान के नाक़नक्श अच्छे हैं, लेकिन उसका रंग ज्यादा गोरा नहीं है तो हम भारतीय उसे बहुत सुंदर नहीं मान पाते हैं, क्योंकि हमारे यहां गोरे रंग के प्रति लोगों का आकर्षण ज्यादा है।

इसीलिए लोग गोरे होने के लिए कॉस्मेटिक्स यूज करते हैं। यदि आपके साथ भी यही समस्या है आपका रंग सांवला हैं और आप अपना रंग गोरा करने के लिए तरह-तरह के कॉस्मेटिक्स उपयोग करके थक चूके हैं तो घरेलू नुस्खे अपनाइए। घरेलू नुस्खों को अपनाने से स्किन, हेल्दी, ग्लोइंग, फेयर हो जाती है और कोई रिएक्शन भी नहीं होता है। इसीलिए आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे नुस्खे जिन्हें अपना लेने पर रंग साफ होने लगता है।

शहद- शहद त्वचा के लिए टॉनिक का काम करता है। शहद खाने से और लगाने से स्किन ग्लो करने लगती है। स्किन को गोरा बनाने के लिए एक छोटा चम्मच शहद लें। इस शहद को चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें व कुछ देर के लिए छोड़ दें। सूखने पर चेहरा धो लें। ऐसा कम से कम एक दिन में दो बार करें। दो हफ्तों में ही आपको अपने चेहरे का रंग साफ लगने लगेगा।

पूरा समाचार यहां है।
Source link: http://religion.bhaskar.com/article/FM-AN-yoga-home-remedies-for-fair-skin-tone-4598233-NOR.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines