मोदी पीएम बने तो चीन और भारत आ सकते हैं नजदीक

बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्‍मीदवार नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने से चीन और भारत नजदीक आ सकते हैं, लेकिन उनकी जीत से अमेरिका एवं पश्चिमी ताकतें नाराज हो सकती हैं. चीन के एक  प्रतिष्ठित सरकारी दैनिक में मंगलवार को छपे एक लेख में यह बात कही गई है.

सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के आधिकारिक प्रकाशन 'ग्लोबल टाइम्स' में छपे एक आलेख के अनुसार, 'मोदी एक समय व्यावहारिक व्यवसायी थे. उन्होंने राजनीति में आने के बाद चीन के साथ अच्छे संबंध कायम किये हैं. बड़ी संख्या में चीनी उद्यमियों ने गुजरात में निवेश किया है जिससे राज्य के आर्थिक विकास में योगदान दिया गया. लिहाजा मोदी के नेतृत्व में चीन और भारत के बीच रिश्तों में नजदीकी आ सकती है.'

Source link: http://aajtak.intoday.in/story/narendra-modi-in-power-could-bring-india-china-closer-chinese-daily-global-times-1-763678.html


No comments:

Post a Comment

News Headlines