लागोस। नाइजीरिया में कुख्यात आतंकी संगठन बोको हराम ने आठ और
लड़कियों का अपहरण कर लिया है। इस लड़कियों की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच
बताई जा रही है। इससे पहले बीते 14 अप्रैल को बोको हराम ने बोर्नो प्रांत
के चिबोक स्थित स्कूल से 223 छात्राओं को अगवा कर लिया था।
ताजा घटना नाइजीरिया के पूर्वोत्तार में स्थित वराबे गांव की है। गांव के मूसा ने बताया कि सोमवार की रात दो कारों से आए हथियारबंद आतंकियों ने गांव पर धावा बोल दिया। गांव में आते ही उन्होंने गोलियां बरसानी शुरू कर दी थीं।' एक पुलिस सूत्र ने बताया कि बच्चियों को ट्रक में बैठाकर अपने साथ ले गए। आतंकी गांव से खाने का सामान भी लूट ले गए। बच्चियों को छुड़ाने के लिए ग्रामीण आतंकियों के पीछे भागे, लेकिन उनकी ओर से फायरिंग किए जाने के कारण पीछे हटने को मजबूर हो गए।
गौरतलब है कि बोको हराम के नेताअबुबकर शेकू ने सोमवार को वीडियो जारी करते हुए 14 अप्रैल को अगवा की गई बच्चियों को बाजार में बेच देने की धमकी दी थी।
पूरा समाचार यहां है।
Source Page: http://www.jagran.com/news/world-nigeria-boko-haram-militants-kidnap-8-more-girls-residents-11293197.html
ताजा घटना नाइजीरिया के पूर्वोत्तार में स्थित वराबे गांव की है। गांव के मूसा ने बताया कि सोमवार की रात दो कारों से आए हथियारबंद आतंकियों ने गांव पर धावा बोल दिया। गांव में आते ही उन्होंने गोलियां बरसानी शुरू कर दी थीं।' एक पुलिस सूत्र ने बताया कि बच्चियों को ट्रक में बैठाकर अपने साथ ले गए। आतंकी गांव से खाने का सामान भी लूट ले गए। बच्चियों को छुड़ाने के लिए ग्रामीण आतंकियों के पीछे भागे, लेकिन उनकी ओर से फायरिंग किए जाने के कारण पीछे हटने को मजबूर हो गए।
गौरतलब है कि बोको हराम के नेताअबुबकर शेकू ने सोमवार को वीडियो जारी करते हुए 14 अप्रैल को अगवा की गई बच्चियों को बाजार में बेच देने की धमकी दी थी।
पूरा समाचार यहां है।
Source Page: http://www.jagran.com/news/world-nigeria-boko-haram-militants-kidnap-8-more-girls-residents-11293197.html
No comments:
Post a Comment