बेटी ने बाप की स्टंप से पीट-पीट कर हत्या करवाई, सीना चीरकर पेसमेकर भी निकाला

बेटी ने बाप की स्टंप से पीट-पीट कर हत्या करवाई, सीना चीरकर पेसमेकर भी निकाला

नई दिल्ली. राजधानी में एक 23 साल की लड़की द्वारा अपने 56 साल के पिता को स्‍टंप से पीट पीट कर मार डालने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, लड़की ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए अपने दो दोस्‍तों की मदद ली। और तो और, मौत कन्फर्म करने के लिए आरोपियों ने मृतक का सीना चीरकर दिल से जुड़े पेसमेकर को भी बाहर निकाल दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी लड़की और उसके दोस्‍तों को गिरफ्तार कर लिया है। 
 
'यौन शोषण कर रहा था पिता'
आरोपी लड़की का नाम कुलविंदर कौर है। उसने पुलिस को बताया है कि उसने ऐसा कदम इसलिए उठाया क्योंकि तीन साल पहले उसकी मां के गुजर जाने के बाद से ही उसका पिता उसका यौन शोषण कर रहा था। मृतक का नाम दलजीत सिंह है, जो पेशे से टैक्‍सी ड्राइवर था। पुलिस ने लड़की की मदद करने के आरोप में 22 साल के प्रिंस संधु को शनिवार को गिरफ्तार किया। संधु एक टैटू आर्टिस्ट है। इसके अलावा लड़की के दूसरे साथी अशोक शर्मा को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। अशोक एक कपड़े के शोरूम में काम करता है।

पूरा समाचार यहां है।
Source link: http://www.bhaskar.com/article-bk/UT-DEL-NEW-delhi-daughter-her-friends-butcher-man-with-cricket-stump-over-abuse-4604387-PHO.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines