बांग्लाभाषियों को हाथ लगाया तो दिल्ली हिला दूंगी: ममता

जासं, नदिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा बांग्लादेशियोंको वापस भेजने के बयान पर पलटवार करते हुए ममता ने कहा कि बंगाल के लोगों को हाथ लगाया तो दिल्ली हिला दूंगी।
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में रविवार को आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस राज्य के निवासी हिंदू, मुस्लिम, पारसी, ईसाई या बांग्लादेशी को यदि परेशान किया गया तो तृणमूल दिल्ली को हिला देगी। आजादी से पहले भारत, पाकिस्तान व बांग्लादेश यूनाइटेड भारत था। बांग्लाभाषियों को वापस भेजने जैसी विभाजन पैदा करने वाली बात तृणमूल सरकार बरदाश्त नहीं करेगी।


पूरा समाचार यहां है।
Source link: http://www.jagran.com/news/national-mamta-attacks-modi-11288407.html 

No comments:

Post a Comment

News Headlines