नरेंद्र मोदी को कल वाराणसी में रैली करने की इजाजत नहीं

Narendra Modi denied permission to hold rally in Varanasi: Sourcesवाराणसी: सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को अपने चुनाव क्षेत्र वाराणसी में गुरुवार को प्रस्तावित रैली की इजाजत नहीं मिली है। खबरों के मुताबिक एक चुनाव अधिकारी ने मोदी को रैली करने की इजाजत देने से मना कर दिया।
वाराणसी में 12 मई को मतदान होना है।

मोदी के खिलाफ यहां आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय चुनाव मैदान में हैं।

पूरा समाचार यहां है।

Source link: http://khabar.ndtv.com/news/election/narendra-modi-denied-permission-to-hold-rally-in-varanasi-sources-387630

No comments:

Post a Comment

News Headlines