पेरेंट्स ने तो उसे जयपुर भेजा था सिविल इंजीनियरिंग करने, लेकिन बचपन से
ही इंट्रेस्ट कंप्यूटर की दुनिया में था। इसलिए कंप्यूटर इंजीनियरिंग में
एडमिशन ले लिया, वो भी बिना पेरेंट्स को बताए और आज रिजल्ट पूरी दुनिया के
सामने है। कुछ ऐसी ही कहानी है जयपुर से इंजीनियरिंग कर चुके विवेक बंसल
की। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक
में खामी ढूंढ़ निकाली, यानी एक 'फेसबुक बग'। इस उपलब्धि के लिए विवेक को
फेसबुक सिक्योरिटी टीम ने इनाम के तौर पर 2000 यूएस डॉलर का चेक भी दिया
है।
पूरा समाचार यहां है।
Source link: http://www.bhaskar.com/article-rk/RAJ-JAI-man-caught-mistake-in-facebook-jaipur-rajasthan-4601911-PHO.html
पूरा समाचार यहां है।
Source link: http://www.bhaskar.com/article-rk/RAJ-JAI-man-caught-mistake-in-facebook-jaipur-rajasthan-4601911-PHO.html
No comments:
Post a Comment