हाल ही में जापान के समुद्र की तलहटी में 'क्रॉप सर्कल' देखा गया, जो
पिछले 50 सालों के दौरान कभी सामने नहीं आया। इसे समुद्र में फोटोग्राफी
करने वाले गोताखोर योजी ओकाता ने देखा है। योजी व उनकी टीम का अनुमान है कि
सर्कल पफर फिश ने बनाया हो, क्योंकि डाइविंग के दौरान उन्हें पफर फिश
दिखाई पड़ी थी।
अगर यह अनुमान गलत निकलता है, तो फिर सवाल उठता है आखिर इस अनसुलझी
पहेली के पीछे का सच क्या है? इन 'क्रॉप सर्कल' का रचयिता कौन है? आइए
जानते हैं इस अनसुलझी गुत्थी के बारे में...
एक अनुमान के मुताबिक, विश्वभर में हर हफ्ते कहीं न कहीं एक 'क्रॉप
सर्कल' बनता है। हैरानी की बात है कि खेतों में ये विचित्र गोलाकार डिजाइन
रातों-रात बनकर तैयार हो जाती है। आकृति की फिनिशिंग इतनी लाजवाब होती है
कि इन्हें देख कहा जा सकता है कि ये इंसानों का काम तो बिल्कुल भी नहीं है।
गौरतलब है कि ऐसी आकृतियां सबसे ज्यादा ब्रिटेन में देखी गई हैं।
हालांकि, पिछले कुछ दशकों में 'क्रॉप सर्कल' विश्वभर में देखी जाने लगी
हैं।
पूरा समाचार यहां है।
Source: http://www.bhaskar.com/article/INT-crop-circles-mystery-still-continues-4598286-PHO.html
No comments:
Post a Comment