फिल्म देखकर लौट रही बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ हुई छेड़छाड़
मुंबईः
'शंघाई' और 'मानसून वेडिंग' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड
एक्ट्रेस तिलोतमा शोम ने दावा किया है कि उन्हें दो पुलिसकर्मी ने बीती रात
परेशान किया है। उन्होंने बताया ये दोनों पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे।
ये बातें उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की हैं।
तिलोतमा ने इस मामले को विस्तार में बताते हुए कहा, "मैं और मेरे दो
दोस्त बीती रात पीवीआर में 11 बजे का शो देखने गए। रात 2 बजे फिल्म खत्म
होने के बाद जब हम ऑटो से लौट रहे थे, तब पीछे से दो बाइक सवार ने आकर
हमारे ऑटो को रोक लिया। उन्होंने हमारा ऑटो बंद करके 20 मिनट तक परेशान
किया और पुलिस स्टेशन ले जाने की बात कही।"
पूरा समाचार यहां है।
No comments:
Post a Comment