इमारत से गिरकर मरी थीं दिव्या भारती, रहस्यमयी मौत से थर्रा गया था बॉलीवुड

इमारत से गिरकर मरी थीं दिव्या भारती, रहस्यमयी मौत से थर्रा गया था बॉलीवुड


इमारत से गिरकर मरी थीं दिव्या भारती, रहस्यमयी मौत से थर्रा गया था बॉलीवुड

मुंबई: 90 के दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक दिव्या भारती की आज 21वीं पुण्यतिथि है। इस एक्ट्रेस की मौत आज भी एक पहेली बनी हुई है। दिव्या तेजी से सफलता की सीढियां चढ़ रही थीं, लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। 5 अप्रैल,1993 को मात्र 19 साल की उम्र में 14 हिंदी और 7 दक्षिण भारतीय फिल्में करने वाली दिव्या भारती की मौत हो गई।
 
दिव्या मुंबई के वर्सोवा स्थित अपने फ्लैट के पांचवें माले की खिड़की से फिसलकर गिर गई थीं। उस समय उनके घर पर कुछ खास दोस्त मौजूद थे। उस समय फिल्म जगत में अंडरवर्ल्ड का दबदबा था। हालांकि, पुलिस तहकीकात में ऐसा कुछ भी सामने निकलकर नहीं आया और उनके केस की फाइल बंद कर दी गई। दिव्या की मौत की खबर ने बॉलीवुड को हिला दिया था।
 
मात्र सोलह की उम्र में दिव्या ने वेंकटेश के साथ ‘बोबिला राजा’ की। दिव्या भारती ने तेलुगु फिल्मों से अपना करियर शुरू किया और 1992 में हिंदी फिल्मों में प्रवेश किया था। 'विश्वात्मा' उनकी पहली फिल्म थी। दक्षिण की फिल्मों में काफी सफल रहीं दिव्या को मुंबई के निर्माताओं ने घेर लिया था। उनके पास ढेरों ऑफर आने लगे थे।

पूरा समाचार यहां है।
Source link http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-divya-bharti-death-remains-unsolved-mystery-4570395-PHO.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines