बुश को फिर याद आए मनमोहन, दोस्ती की खातिर बना डाली तस्वीर
डलास. क्या आपको पता है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज
डब्ल्यु बुश जूनियर एक अच्छे आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने दुनिया भर के दो
दर्जन से ज्यादा नेताओं की पेंटिंग बनाई है, जिनकी प्रदर्शनी डलास में
आयोजित की जा रही है। इन तस्वीरों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और दलाई लामा की पेंटिंग भी शामिल है। इस प्रदर्शनी को 'नेता बनने की कला: राष्ट्रपति की व्यक्तिगत कूटनीति' नाम दिया गया है।
बुश ने बताया कि उन्होंने केवल उन नेताओं की पेंटिंग बनाई है, जिनके
साथ उन्होंने कभी मिलकर काम किया था। ये तस्वीरें पहली बार प्रदर्शित किए
जा रहे हैं। दिलस्चप बात ये है कि बुश ने खुद की भी पेंटिंग बनाई है। इसके
अलावा उन्होंने अपने पिता जॉर्ज डब्ल्यु बुश सीनियर की पेंटिंग भी बनाई है।
तस्वीरों को देख ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल होगा कि इन्हें खुद बुश ने या
फिर किसी प्रोफेशनल आर्टिस्ट ने बनाई है।
प्रदर्शनी की शुरुआत में बुश ने कहा, "मैंने पर्सनल डेमोक्रेसी, उनके
परिवार, उनकी पसंद व नापसंद पर काफी लंबा समय बिताया है। यही वजह है कि
कैनवास पर उनकी तस्वीरें उकेरने में मैंने खुद को काफी सहज महसूस किया।"
No comments:
Post a Comment