केस दर्जः AAP प्रत्याशी का ट्वीट, 'राखी को वही वोट देंगे जिन्हें मजा मारना होगा'

AAP प्रत्याशी का ट्वीट, 'राखी को वही वोट देंगे जिन्हें मजा मारना होगा'


केस दर्जः AAP प्रत्याशी का ट्वीट, 'राखी को वही वोट देंगे जिन्हें मजा मारना होगा'

मुंबईः बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत अब चुनावी समर में कूद चुकी हैं। वो नॉर्थ वेस्ट मुंबई सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इसी सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मयंक गांधी भी चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव में एक-दूसरे को हराने और नीचा दिखाने के चलते कई प्रत्याशी विवादित बयान भी दे रहे हैं। ऐसा ही विवादित बयान मयंक गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राखी के लिए पोस्ट कर दिया। उन्होंने लिखा, "राखी सावंत को वही लोग वोट देंगे जिन्हें मजा मारना होगा।"
 
मयंक के इस बयान से तिलमिलाई राखी ने पुलिस स्टेशन में उनकी शियाकत की। राखी ने कहा कि मयंक ने उनके बारे में गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया है। हालांकि, मयंक गांधी ने बाद में इस ट्वीट का अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया।

Source link: http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-rakhi-sawant-files-complaint-against-aap-leader-mayank-gandhi-for-sexist-jibe-4569205-PHO.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines