तीन हजार गधों पर टिका है अफगानिस्तान का भविष्य, जानिए क्यों

तीन हजार गधों पर टिका है अफगानिस्तान का भविष्य, जानिए क्यों

 

तीन हजार गधों पर टिका है अफगानिस्तान का भविष्य, जानिए क्यों


काबुल। अफगानिस्तान के इतिहास में पहली बार सत्ता का लोकतांत्रिक हस्तांतरण होने जा रहा है। 5 अप्रैल यानी शनिवार के दिन देश में राष्ट्रपति चुनाव का समय निर्धारित है। चुनाव की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। हालांकि, तालिबान ने हिंसा व चुनाव में बाधा पहुंचाने की धमकी दी है।
 
गौरतलब है कि तालिबान पतन के बाद हामिद करजई 12 साल से अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पद पर काबिज हैं। वहीं, अब उन्हें संवैधानिक रूप से एक और कार्यकाल की मांग से वर्जित कर दिया गया।


Source link : http://www.bhaskar.com/article/INT-afghanistan-presidential-election-will-held-on-5-april-three-thousand-donkeys-wo-4568186-PHO.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines