गैस सिलेंडर खरीदने वालों के लिए अच्‍छी खबर, पर पीएफ खाताधारकों को लगा झटका

गैस सिलेंडर खरीदने वालों के लिए अच्‍छी खबर, पर पीएफ खाताधारकों को लगा झटका

गैस सिलेंडर खरीदने वालों के लिए अच्‍छी खबर, पर पीएफ खाताधारकों को लगा झटका





नई दिल्‍ली. इंडियन ऑयल ने जहां किराने की दुकानों में छोटे गैस सिलेंडर की बिक्री शुरू कर उपभोक्‍ताओं को राहत दी है, वहीं श्रम मंत्रालय ने पूरी सैलरी का 12 प्रतिशत पीएफ काटे जाने के प्रस्‍ताव को खारिज कर दिया है। श्रम मंत्रालय को भेजे गए प्रस्‍ताव में कहा गया था कि पीएफ के लिए न केवल कर्मचारियों की बेसिक सैलरी, बल्कि उन्‍हें मिलने वाले भत्‍तों का 12 फीसदी भी काटा जाए और नियोक्‍ताओं की ओर से भी इतना ही योगदान दिया जाए। मंत्रालय द्वारा यह प्रस्‍ताव खारिज करने से पांच करोड़ पीएफ खाताधारकों को झटका लगा है।
 
लेकिन, गैस की किल्‍लत से परेशान उपभोक्‍ताओं के लिए राहत भरी खबर है। तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की बिक्री पेट्रेाल पंपों के बाद किराने की दुकानों और सुपरमार्ट में भी शुरू करने का फैसला किया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बेंगलुरु, चेन्‍नई, गोरखपुर, लखनऊ और अलीगढ़ से इसकी शुरुआत कर दी है। आगे चल कर 50 और शहरों में इसकी बिक्री शुरू होगी। ये सिलेंडर नीले रंग के होंगे और इनमें पांच एलपीजी भरी होगी। इनकी कीमत 1600 से 1700 रुपए के बीच होगी।


पूरा समाचार यहां है।
Source link http://business.bhaskar.com/article/BIZ-utility-news-latest-news-in-hindi-on-bhaskar-4571078-NOR.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines