मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपनी प्रेमिका लाना एंडरसन से विवाह कर लिया। विवाह समारोह सीफोर्थ में ली के नए घर में आयोजित किया गया। यह ली की दूसरी शादी है। ली का अपनी पहली पत्नी एलिजाबेथ केम्प से 2008 में तलाक हो गया था, जिनके साथ उनका बेटा प्रेस्टन है। 37 वर्षीय ली पिछले साल अगस्त से 29 वर्षीय लाना के साथ थे, दोनों फंड जुटाने के एक कार्यक्रम में दिखाई दिए थे।
पूरा समाचार यहां है।
Source link: http://zeenews.india.com/hindi/news/sports/brett-lee-ties-the-knot-for-second-time-in-private-ceremony/206550
No comments:
Post a Comment