इन 8 देशों को अमेरिका से है बेइंतिहा नफरत,

इंटरनेशनल डेस्क. वॉल स्ट्रीट जरनल की रिपोर्ट बताती है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी नेतृत्व की स्वीकार्यता में पिछले साल सुधार देखने को मिला। रिपोर्ट के मुताबिक, 2012 में ये आंकड़ा 41 फीसदी था, जो 2013 में बढ़कर 46 प्रतिशत पर पहुंच गया। दुनियाभर के लोगों में जहां अमेरिकी नेतृत्व को लेकर सकारात्मक राय है, वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां की जनता को अमेरिका फूटी आंख नहीं सुहाता। 
 
5 देशों की दो-तिहाई जनता असहमत
 
मेरिडियन इंटरनेशनल सेंटर और गैलप के साझा अमेरिका ग्लोबल लीडरशिप प्रोजेक्ट के अनुसार, पांच देशों में सर्वेक्षण के अंतर्गत आए दो-तिहाई लोगों ने मौजूदा प्रशासन से असहमति जताई है। अमेरिका से नफरत के पीछे कई कारण हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी धरती पर अमेरिका की सशस्त्र संघर्ष की भूमिका भी एक बड़ी वजह बताई गई है। इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि राजनीतिक उथल-पुथल की वजह से कुछ देशों में अमेरिकी नेतृत्व को नापसंद किया गया।
 
राजनीतिक तनाव बना कारण
 
रिपोर्ट के मुताबिक, कई देशों के साथ लंबे अरसे से चला आ रहा राजनीतिक तनाव भी वजह हो सकती है। आपको बता दें कि 1980 में बंधक कांड के बाद से अमेरिका और ईरान के बीच संबंधों में खटास आ गई थी। आलम ये है कि नवनियुक्त ईरानी राजदूत को अमेरिका ने वीजा देने से इनकार कर दिया है। 2011 में पाकिस्तान में घुसकर वांछित आंतकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के बाद अमेरिका और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था।


पूरा समाचार यहां है।
Sourec http://www.bhaskar.com/article/INT-8-countries-that-hate-america-most-latest-international-news-in-hindi-4583393-PHO.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines