अमेरिका में हर सप्ताह 15 से 17 साल की करीब 1,700 किशोरियां मां बनती हैं।
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) की रिपोर्ट में यह
खुलासा हुआ है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीडीसी की पत्रिका मोरबिडिटी एंड मोरैलिटी
वीकली रिपोर्ट में मंगलवार को जारी रिपोर्ट के हवाले से बताया कि
किशोरियों का मां बनना चिंता का विषय है, क्योंकि कानूनी रूप से वे वयस्क
नहीं हैं।
अमेरिका में किशोरियों का मां बनना नैतिकता का मामला नहीं है, बल्कि उनके
लिए चिंता की बात यह है कि कम उम्र में मां बनना न सिर्फ स्वास्थ्य की
दृष्टि से खतरनाक है, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और चिकित्सकीय स्तर पर भी यह
खतरनाक है।
सीडीसी के निदेशक टॉम फ्रीडेन ने एक बयान में कहा, ''हालांकि हमने
किशोरियों के मां बनने के आंकड़ों में कमी लाने के प्रयास में महत्वपूर्ण
उपलब्धि हासिल की है, लेकिन अब भी कई सारी लड़कियां किशोरावस्था में ही मां
बन रही हैं।''
यह रिपोर्ट 1991 से 2012 नेशनल वाइटल स्टैटिस्टिक्स सिस्टम और नेशनल सर्वे
ऑफ फैमिली ग्रॉथ के सर्वे से प्राप्त किशोरों के स्वास्थ व्यवहार के
आंकड़ों पर आधारित है।
पूरा समाचार यहां है।
Source: http://www.livehindustan.com/news/lifestyle/jeevenjizyasa/article1-CDC-report-america-US-lady-mother-50-51-415260.html
No comments:
Post a Comment