रात नौ बजे के बाद बच्चों के सेलफोन यूज पर बैन

बच्चों में स्मार्टफोन की लत को कम करने के लिए जापान के एक शहर में अनोखा नियम बनाया गया है। यहां स्कूली बच्चों को रात 9 बजे के बाद सेलफोन इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया गया है। हालांकि यह बैन जरूरी नहीं है, यह हर परिवार पर निर्भर करता है कि वे इस नियम को अपनाते हैं या नहीं।

जापान के कैरिया शहर में बच्चों को रात 9 बजे के बाद अपने सेलफोन पैरंट्स को देने के लिए कहा गया है। अप्रैल से शुरू होने वाल यह नियम शहर के जूनियर हाईस्कूल्स में पढ़ने वाले 13 हजार बच्चों के लिए बनाया गया है। नियम बनाने वाली कमिटी में शामिल शहर के एक जूनियर हाईस्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि हम इस नियम के लिए बच्चों को कारण भी बताएंगे। उनके अनुसार कुछ पेरेंट्स ने कहा कि इस नियम से उन्हें भी सहूलियत होगी।


पूरा समाचार यहां है।
Source: http://navbharattimes.indiatimes.com/world/asian-countries/children-banned-from-using-their-mobile-phones-after-9pm/articleshow/32739537.cms

No comments:

Post a Comment

News Headlines