पति ने मांगा तलाक, पत्नी ने काट डाला प्राइवेट पार्ट

अपनी पत्नी को तलाक की धमकी देना एक पति को महंगा पड़ गया। तलाक की बात सुनकर महिला को इतना गुस्‍सा आया कि उसने अपने पति का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया।

यह मामला चीन के पेइचिंग का है, जहां तलाक मांगे जाने पर 30 साल की एक महिला ने अपने पति को कोल्ड ड्रिंक में नींद की कुछ गोलियां मिला कर पिला दी। जब पति गहरी नींद में सो गया तो महिला ने कैची से उसका प्राइवेट पार्ट काट कर टॉयलट के फ्लश में बहा दिया।

चोट से उबरने के बाद पति ने कहा कि मैं अब भी अपनी पत्नी से प्यार करता हूं। उसने 16 साल की उम्र में मुझे दो बेटे दिए। वहीं, इस मामले में गिरफ्तार महिला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने अवैध संबंध के शक में ऐसा किया। महिला ने कहा कि अगर हमारा तलाक हो जाता तो बच्चों को सौतेली मां मिल जाती, जो बेहद खतरनाक होता।


पूरा समाचार यहां है।
Source: http://navbharattimes.indiatimes.com/world/asian-countries/man-asks-wife-for-divorce-she-cuts-off-his-genitals-twice/articleshow/32019491.cms

No comments:

Post a Comment

News Headlines