सैंटियागो चिली का उत्तरी प्रशांत तट
बुधवार को 8.2 तीव्रता के तेज भूकंप से हिल उठा। जलजला इतना तेज था कि
समुद्र में उठी दो मीटर से ज्यादा ऊंची सूनामी लहरों ने किनारों को चपेट
में ले लिया। इस भूकंप में 6 लोग मारे गए।
भूकंप और इसके बाद प्रशासन से ऊंचे इलाकों में भागने के आदेश मिलने के बाद 9 लाख से ज्यादा लोग घबराकर सडकों पर उतर आए। इसी तरह की चेतावनी साउथ और सेंट्रल अमेरिका के अन्य प्रशांत तटीय इलाकों में देखी गई। हालांकि भूकंप के 10 घंटों बाद सरकार ने देशव्यापी सूनामी अलर्ट को वापस ले लिया। आधी रात से घंटों सड़क पर गुजार चुके लोगों ने इसके बाद घरों को धीरे-धीरे लौटना शुरू किया। हालांकि समुद्र का जलस्तर अब भी बढ़ा हुआ है, जिसे देखते हुए इंटीरियर मिनिस्ट्री ने लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी कायम रखी है।
पूरा समाचार यहां है।
Source link http://navbharattimes.indiatimes.com/world/other-countries/6-dead-as-magnitude-8-2-quake-hits-northern-chile/articleshow/33135416.cms
भूकंप और इसके बाद प्रशासन से ऊंचे इलाकों में भागने के आदेश मिलने के बाद 9 लाख से ज्यादा लोग घबराकर सडकों पर उतर आए। इसी तरह की चेतावनी साउथ और सेंट्रल अमेरिका के अन्य प्रशांत तटीय इलाकों में देखी गई। हालांकि भूकंप के 10 घंटों बाद सरकार ने देशव्यापी सूनामी अलर्ट को वापस ले लिया। आधी रात से घंटों सड़क पर गुजार चुके लोगों ने इसके बाद घरों को धीरे-धीरे लौटना शुरू किया। हालांकि समुद्र का जलस्तर अब भी बढ़ा हुआ है, जिसे देखते हुए इंटीरियर मिनिस्ट्री ने लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी कायम रखी है।
पूरा समाचार यहां है।
Source link http://navbharattimes.indiatimes.com/world/other-countries/6-dead-as-magnitude-8-2-quake-hits-northern-chile/articleshow/33135416.cms
No comments:
Post a Comment