5 भारतीयों को टॉर्चर कर जिंदा जमीन में गाड़ा

सऊदी अरब में तीन लोगों ने कबूल किया है कि उन्होंने पांच एशियाई लोगों को पहले घंटों तक प्रताड़ित किया और फिर उन्हें जिंदा ही जमीन में गाड़ दिया। माना जा रहा है कि ये पांचों भारतीय हैं। यह घटना 2010 की है।

अरब न्यूज की खबर के मुताबिक कतीफ की एक अदालत में इन तीनों ने बुधवार को अपना गुनाह कबूल लिया। सऊदी अरब के पूर्वी राज्य में सफवा शहर से पांच क्षत-विक्षत शव जमीन से निकाले गए।



रिपोर्ट के मुताबिक इन हत्याओं के आरोप में पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया था। एक आरोपी ने कहा, 'रात को 10 बजे के करीब मुझे एक दोस्त का फोन आया। तब मैं कार में ड्रग्स और शराब के नशे में घूम रहा था। दोस्त ने फौरन एक फार्म पर मिलने को बुलाया। जब हम वहां पहुंचे तो हमने देखा कि पांच पुरुष जमीन पर बैठे थे। उनके हाथ बंधे हुए थे। वजह पूछने पर उसने बताया कि इन पांचों में से एक ने कुछ महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया था।

पूरा समाचार यहां है।
Source http://navbharattimes.indiatimes.com/world/nri/5----/articleshow/31168963.cms

No comments:

Post a Comment

News Headlines