डिस्को में बनी गर्लफ्रेंड निकली डकैत

नई दिल्ली
ग्रीन पार्क में रहने वाले एक शख्स का आरोप है कि उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें लूट लिया। इस आरोप में गर्लफ्रेंड और उसके तीन साथियों को साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अरेस्ट कर लिया है। पीड़ित शख्स देस्क्यांग लड़की से एक फाइव स्टार होटल के डिस्को में मिला था और अगले ही दिन लड़की ने उन्हें अपने जाल में फंसाकर शिकार बना लिया।

डीसीपी पी. करुणाकरण के मुताबिक देस्क्यांग की मुलाकात जोया से 30-31 मार्च की रात में हुई थी। डिस्को में मिलने के बाद दोनों ने अपने मोबाइल नंबर शेयर किए और अगले दिन मुलाकात का प्लान बनाया। जोया ने देस्क्यांग को नीम चौक के पास गढ़ी इलाके में बुलाया। 1 अप्रैल की दोपहर डेढ़ बजे जोया की मुलाकात देस्क्यांग से हुई और वह उन्हें डीडीए फ्लैट्स के पास ले गई। वहां जैसे ही वह कार से उतरी, तीन शख्स अचानक आ गए। तीनों ने देस्क्यांग से जबरदस्ती कर उनकी घड़ी, आई फोन और एटीएम कार्ड छीन लिया और मारपीट भी की। इस दौरान जोया वहां से गायब हो गई और लूटपाट के बाद तीनों लुटेरे भी फरार हो गए। 


पूरा समाचार यहां है।
Source: http://navbharattimes.indiatimes.com/delhi/crime/youth-looted-by-a-girh-he-met-in-a-disco/articleshow/33402498.cms 

No comments:

Post a Comment

News Headlines