पति को बाथ टब में बुलाया और आग लगा दी

ह्यूस्टन भारतीय मूल की एक महिला को पति को आग लगाने का दोषी पाया गया है। उसे 99 साल तक की सजा हो सकती है। अमेरिका की एक अदालत में जूरी ने 27 साल की श्रेया पटेल को अपने पति को आग लगाने का दोषी पाया।

दो साल पहले इस आग की वजह से श्रेया के पति की मौत हो गई थी। हालांकि जूरी ने श्रेया को हत्या का दोषी नहीं माना। ट्रैविस काउंटी की अदालत में बुधवार से श्रेया पटेल की सजा पर बहस शुरू होगी।

सरकारी वकील के मुताबिक श्रेया मसाज के बहाने अपने पति बिमल पटेल को बाथ टब में ले गई। फिर उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। यह घटना 17 अप्रैल 2012 की है। 29 वर्षीय बिमल पटेल की मौत घटना के पांच महीने बाद हुई।  


श्रेया के वकील की दलील थी कि बिमल ने खुद को आग लगाई थी और श्रेया को इस काम में मदद करन के लिए मजबूर किया था। श्रेया की तरफ से एकमात्र गवा के तौर पर टेक्सस यूनिवर्सिटी में भारतीय संस्कृति पढ़ाने वालीं एक असोशिएट प्रफेसर पेश हुई। इस प्रफेसर ने बताया कि अरेंज्ड मैरेज में महिलाओं को पुरुष के साथ रहने और उसकी सफलता और धन कमाने की लालसा में साथ देने के लिए प्रेरित किया जाता है।

सरकारी वकील ने दलील दी कि बिमल से शादी करने के बाद श्रेया की उम्मीदें टूट गईं क्योंकि वह उतना अमीर नहीं था जितना श्रेया ने सोचा था। कुछ गवाहों ने यह भी बताया कि श्रेया किसी और व्यक्ति से प्यार करती थी और केवल उसे जलाने के लिए उसने बिमल पटेल से शादी की थी।
 


पूरा समाचार यहां है।
Source link http://navbharattimes.indiatimes.com/world/nri/-----/articleshow/31845213.cms 

No comments:

Post a Comment

News Headlines