एक पुरानी कहावत है
कि एक नाराज महिला से खतरनाक कोई नहीं होता। ऐसा ही कुछ ब्राजील के एक
शख्स के साथ हुआ, जिसे अपनी पूर्व मंगेतर की नाराजगी के कारण अपना 'लिंग'
ही गंवाना पड़ा। इस महिला ने एक गैंग को इस बात की फिरौती दी थी कि उसके
मंगेतर का 'लिंग' काट लिया जाए। इस महिला को 6 साल की सजा सुनाई गई है। 10
साल से फरार यह महिला आखिरकार मंगलवार को पुलिस की गिरफ्त में आई।
ब्राजील की मरियम प्रिशिला कास्त्रो इस बात से नाराज थी कि उसके मंगेतर ने शादी से कुछ दिन पहले उससे रिश्ता तोड़ लिया था। कास्त्रो एक डॉक्टर है और बड़े परिवार से आती है। उस पर यह भी आरोप है कि उसने इन बदमाशों को अपने पूर्व मंगेतर की कार को तोड़ डालने और घर जला डालने को भी कहा था। कोर्ट में पेश किए इन 3 बदमाशों ने बताया कि उन्होंने कास्त्रो के इशारे पर ही उसके पूर्व मंगेतर को किडनैप किया था और चाकू से उसके अंग को काट डाला था।
पूरा समाचार यहां है।
Source: http://navbharattimes.indiatimes.com/world/other-countries/-------/articleshow/33339603.cms
ब्राजील की मरियम प्रिशिला कास्त्रो इस बात से नाराज थी कि उसके मंगेतर ने शादी से कुछ दिन पहले उससे रिश्ता तोड़ लिया था। कास्त्रो एक डॉक्टर है और बड़े परिवार से आती है। उस पर यह भी आरोप है कि उसने इन बदमाशों को अपने पूर्व मंगेतर की कार को तोड़ डालने और घर जला डालने को भी कहा था। कोर्ट में पेश किए इन 3 बदमाशों ने बताया कि उन्होंने कास्त्रो के इशारे पर ही उसके पूर्व मंगेतर को किडनैप किया था और चाकू से उसके अंग को काट डाला था।
पूरा समाचार यहां है।
Source: http://navbharattimes.indiatimes.com/world/other-countries/-------/articleshow/33339603.cms
No comments:
Post a Comment