इराक में तानाशाही के अंत के 11 साल, सद्दाम के खिलाफ ऐसे जताया था गुस्सा

बगदाद। मार्च 2003 में शुरू हुए इराक युद्ध को याद करें तो 9 अप्रैल बेहद खास तारीखों में से एक है। 11 साल पहले इसी दिन इराक से सद्दाम हुसैन के 25 साल के लंबे शासन और तानाशाही का अंत हुआ था। इराक को बम और हवाई हमलों से दहलाने और हजारों लोगों का खून बहाने के बाद महज 21 दिनों में अमेरिका ने बगदाद को अपने कब्जे में ले लिया और सद्दाम के शासन को खत्म कर दिया था।  
 
इस तख्तापलट के बाद इराक के तमाम शहरों में हज़ारों की संख्या में लोग सड़कों पर निकले और सरकारी इमारतों और केंद्रों पर लगी सद्दाम हुसैन की प्रतिमाओं को गिरा दिया। सद्दाम हुसैन के शासन के अंत से इराक के लोगों में भी खुशी थी। हालांकि, अमेरिकी सेना के कब्जे से वो डरे भी थे। कुछ लोगो के लिए तो ये विश्वास करना भी मुश्किल हो गया था कि सद्दाम के शासन वाले बुरे दौरा का अंत हो गया। हालांकि, इस जश्न के बीच में सद्दाम हुसैन का कोई पता नहीं था। वहीं, उसकी सेना और उसके कुछ अधिकारी अपना पद छोड़कर भाग चले थे।


पूरा समाचार यहां है।
Source: http://www.bhaskar.com/article/INT-saddam-husseins-rule-collapses-in-iraq-4575584-PHO.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines