इजरायली कंपनी की ताकतवर बैटरी, 30 सेकेंड में होगी चार्ज

इजरायली कंपनी की ताकतवर बैटरी, 30 सेकेंड में होगी चार्ज
वाशिंगटन. इजरायल की कंपनी ने एक ऐसी बैटरी बनाने का दावा किया है जो मात्र कुछ सेकेंड में ही स्मार्टफोन को पूरी तरह चार्ज कर देगी। इससे मोबाइल फोन के लिए घंटों चार्जिंग की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
 
स्टोरडोट द्वारा बनाई जा रही इस बैटरी के बारे में दावा किया जा रहा है कि रसायन संश्लेषित जैविक पेप्टाइड अणुओं (कैमिकली सिंथेसाइज्ड बायो ऑर्गेनिक मॉलिक्यूल्स) का इस्तेमाल किया गया है। जो कि बहुत ही छोटे हैं और इलेक्ट्रोड की कैपिसिटी व इलेक्ट्रोलाइट की परफोर्मेन्स बढ़ाते हैं। इस वजह से बैटरी बहुत ही तेजी से चार्ज होती है। 
 
तेज गति से चार्जिंग करता है एमएफई 


स्टोरडोट के सीईओ डोरोन मेयर्सडोर्फ के अनुसार हमने इलेक्ट्रोड में भी बदलाव किए हैं। इनको एक नए मैटिरीयल से बनाया है और इन्हें हमने नाम दिया है एमएफई (मल्टी फंक्शन इलेक्ट्रोड)। एक तरफ तो ये सुपरकेपिसिटर (अत्यंत तेज गति से चार्जिंग) की तरह काम करते हैं, वहीं दूसरी तरफ ये लिथियम इलेक्ट्रोड (बहुत धीरे डिस्चार्ज) की तरह काम करते हैं। मेयर्सडोर्फ कहते हैं कि दूसरे नैनो डोट्स की तरह हमने हैवी मेटल्स का इस्तेमाल नहीं किया है जिससे कि यह विषैला भी नहीं है। जैविक मैटिरियल का इस्तेमाल किया है जिससे हमारा नैनो डोट्स पर्यावरण के लिए खतरा नहीं है।


पूरा समाचार यहां है।
Source: http://www.bhaskar.com/article/INT-battery-tech-aims-to-charge-your-phone-in-30-seconds-4575379-PHO.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines