द अल्टीमेट वॉरियर की मौत, तीन दिन पहले ही मिला था हॉल फेम अवॉर्ड

न्यूयॉर्क. अभी ‘डेडमैन’ की स्तब्ध कर देने वाली हार से रेसिलंग वर्ल्ड उबर भी नहीं पाया था कि एक महान पूर्व रेसलर की मौत ने फिर सभी को स्तब्ध कर दिया। ‘द अल्टीमेट वॉरियर’ नाम से प्रसिद्ध रहे जेम्स हेल्विंग (54) की आठ अप्रैल को अचानक मौत हो गई। इस घटना से वॉरियर के प्रशंसक हैरान हैं, क्योंकि उन्हें कुछ दिन पहले पांच अप्रैल को ही ‘हॉल ऑफ फेम’ अवॉर्ड से नवाजा गया था।
 
रिपोर्ट के अनुसार वॉरियर शाम छह बजे से कुछ पहले होटल के अपने कमरे से अपनी पत्नी के साथ कार की तरफ जा रहे थे तभी वह अचानक नीचे गिर गए। स्थानीय अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
 
ये वही अल्टीमेट वॉरियर हैं, जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (डब्ल्यूडब्ल्यूई) में खुद से शक्तिशाली और खूंखार पहलवान हल्क होगन को अपने पंचों से मिनटों में धूल चटा दी थी। इस फाइट में वे कहीं से भी नौसिखुए फाइटर नहीं लग रहे थे और शुरू से ही हल्क पर हावी रहे। इसके बाद सभी के बीच वे द अल्टीमेट वॉरियर नाम से प्रसिद्ध हुए। 
 
एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, छह फीट, दो इंच लंबे रेसलर की मौत की खबर को लेकर पहले संशय था, क्योंकि उनके वेबसाइट और परिवार वाले इस संदर्भ में कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे। हालांकि, खबर मीडिया में फैलने के बाद उनके परिवार के एक सदस्य ने मीडिया को इस संदर्भ में मेल पर विज्ञप्ति जारी की।


पूरा समाचार यहां है।

No comments:

Post a Comment

News Headlines