पुतिन ने संधि पर किया हस्ताक्षर, क्रीमिया रूस के नक्शे में शामिल

मास्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज यूक्रेन के अंतर्गत आने वाले क्रीमिया क्षेत्र को रूस में शामिल करने संबंधी संधि पर हस्ताक्षर कर दिये तथा कहा कि यह कदम अतीत के अन्याय का खात्मा और रूस के महत्वपूर्ण हितों पर पश्चिमी जगत के अतिक्रमण का जवाब है।

क्रेमलिन से प्रसारित 40 मिनटों के भावनात्मक संबोधन में पुतिन ने कहा, लोगों के दिल और दिमाग में क्रीमिया हमेशा से रूस का अभिन्न हिस्सा रहा है। उन्होंने बीते रविवार को क्रीमिया में हुए जनमत संग्रह की पश्चिम देशों द्वारा की गई निंदा को खारिज कर दिया। इस जनमत संग्रह में क्रीमिया के लोगों ने रूस में शामिल होने का फैसला किया।

पुतिन ने इसके साथ यह स्पष्ट किया कि रूस का यूक्रेन के दूसरे हिस्सों में दखल देने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, हम यूक्रेन का विभाजन नहीं चाहते। हमें इसकी जरूरत नहीं है। रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन की नयी सरकार और पश्चिम को चेतावनी दी कि वे रूस के हितों का सम्मान करें।


पूरा समाचार यहां है।
Source Link http://zeenews.india.com/hindi/news/world/putin-signs-crimea-treaty-says-russia-won-t-seize-other-ukraine-regions/204805

No comments:

Post a Comment

News Headlines