काश, हम मलेशियाई विमान को हाईजैक कर सकते : पाकिस्तानी तालिबान

कुआलालंपुर: मलेशिया के लापता विमान के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। विमान के अपहरण की आशंकाओं को भी नहीं खारिज किया गया है। विमान के लापता होने के बारे में लगाई जा रहीं अटकलों के बीच यह भी चर्चा है कि विमान को पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के समीप तालिबान नियंत्रित वाले इलाके में भी ले जाया जा सकता है। हालांकि, पाकिस्तानी तालिबान के एक कमांडर ने विमान के अपहरण में अपनी किसी भूमिका से इंकार किया है। रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक कमांडर ने कहा कि इस तरह के ऑपरेशन के बारे में तालिबान केवल सपने देख सकता है।

रायटर्स के मुताबिक तालिबान कमांडर ने कहा, `काश, हमें इस तरह के विमान का अपहरण करने का मौका मिलता।`

इस बीच, मलेशियाई एयरलाइंस के लापता विमान को लेकर बढ़ती अटकलों के बीच संयुक्त राष्ट्र से जुड़े एक परमाणु निगरानी संगठन ने कहा है कि उसे ऐसे किसी भी विस्फोट या दुर्घटना का पता नहीं चला है जिसका लापता विमान से संबंध हो।


पूरा समाचार यहां है।
Source Link http://zeenews.india.com/hindi/news/world/wish-we-could-hijack-the-plane-say-pakistani-taliban/204755

No comments:

Post a Comment

News Headlines