नई दिल्ली: 12 दिनों से लापता मलेशियाई विमान की तलाश जारी है और जिसका
अबतक कोई सुराग नहीं मिला है। लेकिन इस बीच एक भारतीय व्यक्ति ने लापता
विमान की लोकेशन ढूंढ निकालने का दावा किया है। हैदराबाद के गाचीबोली में
एक आईटी प्रोफेशनल ने अपने ऑफिस में काम करते हुए प्लेन की लोकेशन ढूंढ
निकालने का दावा किया है। इस इंजीनियर ने यह तस्वीर वेबसाइट पर अपलोड भी
की है।
बताया जा रहा है कि अनूप माधव ने 8 मार्च की एक बड़े एयरक्राफ्ट की सैटलाइट इमेज ढूंढ निकाली, जो अंडमान आइलैंड के पास काफी कम ऊंचाई पर उड़ रहा था। उनका मानना है कि यह मलयेशियन एयरलाइंस का बोइंग 777 प्लेन हो सकता है।गौर हो कि यह विमान पिछले 12 दिनों से लापता है जिसका अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पूरा समाचार यहां है।
Source link: http://zeenews.india.com/hindi/news/world/malaysia-airlines-missing-plane-s-satellite-image-spotted-by-indian-techie/204838
बताया जा रहा है कि अनूप माधव ने 8 मार्च की एक बड़े एयरक्राफ्ट की सैटलाइट इमेज ढूंढ निकाली, जो अंडमान आइलैंड के पास काफी कम ऊंचाई पर उड़ रहा था। उनका मानना है कि यह मलयेशियन एयरलाइंस का बोइंग 777 प्लेन हो सकता है।गौर हो कि यह विमान पिछले 12 दिनों से लापता है जिसका अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पूरा समाचार यहां है।
Source link: http://zeenews.india.com/hindi/news/world/malaysia-airlines-missing-plane-s-satellite-image-spotted-by-indian-techie/204838
No comments:
Post a Comment