कीव: यूक्रेन ने सोवियत संघ के विघटन के बाद बने एक महत्वूपर्ण गठबंधन से हटने की योजना की घोषणा की है और रूसियों के प्रवेश पर वीजा लगा दिया है। इसके साथ ही वह रूस द्वारा क्रीमिया को खुद का हिस्सा बनाए जाने के बाद क्रीमिया से संभावित वापसी की तैयारी कर रहा है।
रूस द्वारा क्रीमिया के खुद में विलय के बाद यूक्रेन ने कल पहली कड़ी प्रतिक्रिया दी। क्रीमिया के अलगाववादी नेताओं के कार्यकारी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेन की नौसेना के अध्यक्ष की रिहाई के लिए दिए गए अल्टीमेटम की अंतिम तारीख कल खत्म हो गयी। नौसेना अध्यक्ष को बंधक बनाया गया था।
पूरा समाचार यहां है।
Source link http://zeenews.india.com/hindi/news/world/on-the-issue-of-the-crimean-ukraine-broke-off-relations-with-russia/204913
No comments:
Post a Comment