कुआलालंपुर।
पिछले 12 दिनों से लापता मलेशियाई प्लेन का अब तक सुराग नहीं मिला है।
संयुक्त राष्ट्र की संस्था सीटीबीटी ने विमान में धमाके और दुर्घटनाग्रस्त
होने की खबरों से इनकार किया है। उधर चीन ने भी अपने सीमा क्षेत्र में
विमान की खोज शुरू कर दी है। इस बीच न्यूज एजेंसी रायटर्स से खबर ये आ रही
है कि लापता प्लेन से जो आखिर संदेश आया था वो सह पायलट का था। मलेशियन
एयरलाइंस के चीफ एक्जीक्यूटिव के हवाले से ये खबर आई है।
ब्रिटिश
अखबार द इंडिपेंडेंट की खबर के मुताबिक मलयेशियाई अथॉरिटी उस थ्योरी की
जांच के लिए राजनयिक इजाजत मांग रही है, जिसमें इस विमान के तालिबान के
मजबूत गढ़ उत्तरी पश्चिमी पाकिस्तान स्थित अफगानिस्तान सीमा के पास ले जाए
जाने की आशंका जाहिर की गई है।
पूरा समाचार यहां है।
source link: http://khabar.ibnlive.in.com/news/117591/2
No comments:
Post a Comment