कराची। पाकिस्तान के हिंदू अल्पसंख्यकों के लिए होली का त्योहार खौफ के बीच गुजरने वाला है। दक्षिणी प्रांत सिंध के लरकाना शहर में धर्मग्रंथ के कथित अपमान की अफवाह से गुस्साई भीड़ ने एक मंदिर और धर्मशाला को फूंक दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया है।
भुट्टो परिवार के गृहनगर और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के गढ़ लरकाना में यह विवाद शनिवार रात शुरू हुआ। भीड़ ने पहले जिन्ना बाग चौक पर स्थित मंदिर और उसके बगल में बनी धर्मशाला पर हमला किया। इसके बाद धर्मग्रंथ के पन्ने जलाने के कथित आरोपी एक हिंदू व्यक्ति का घर घेर लिया। मामला बिगड़ता देख सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाई और आंसू गैस के गोले छोड़े। जिन्ना बाग व अन्य इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
पूरा समाचार यहां है।
Source Link http://www.jagran.com/news/world-temple-torched-in-pakistan-11165294.html?src=p1
No comments:
Post a Comment