कहलगांव: रसलपुर सहायक थाना क्षेत्र के एकचारी पूरब टोला निवासी
सेवानिवृत्त सिपाही दीपनारायण पासवान की पुत्री व मैट्रिक परीक्षार्थी
नव्या रंजन उर्फ सुधा (15) का शव गुरुवार को गांव के ही एक कुएं में मिला.
वह दस मार्च से लापता थी.
शव अर्धनग्न अवस्था में मिली. परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कह रहे हैं. जिस कुएं में नव्या की लाश मिली है, वह ग्रामीण सीताराम पासवान का है. यह कुआं मृतका व आरोपी के घरों से लगभग 300 मीटर की दूरी पर स्थित है. कुएं के पास खून से सनी पुरुष की एक गंजी मिली है. आशंका है कि नव्या की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. सूचना पर रसलपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
पूरा समाचार यहां है।
Source Link: http://www.prabhatkhabar.com/news/98257-story.html
शव अर्धनग्न अवस्था में मिली. परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कह रहे हैं. जिस कुएं में नव्या की लाश मिली है, वह ग्रामीण सीताराम पासवान का है. यह कुआं मृतका व आरोपी के घरों से लगभग 300 मीटर की दूरी पर स्थित है. कुएं के पास खून से सनी पुरुष की एक गंजी मिली है. आशंका है कि नव्या की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. सूचना पर रसलपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
पूरा समाचार यहां है।
Source Link: http://www.prabhatkhabar.com/news/98257-story.html
No comments:
Post a Comment