यूक्रेन ने डाले हथियार, कहा- मॉस्को की ताकत हमसे ज्यादा

कीव। यूक्रेन ने अपने पड़ोसी रूस की ताकत के सामने हथियार डाल दिए हैं। देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति ओलेक्जेंडर तुर्चिनोव ने बुधवार को साफ कह दिया कि उनका देश सोवियत संघ के समय में साथी रहे रूस के साथ क्रीमिया प्रायद्वीप के लिए युद्ध नहीं करेगा। हालांकि यात्सेनयुक ने रूसी खतरे से निपटने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मदद मांगने की बात जरूर कही है।
विक्टर यानुकोविच को राष्ट्रपति पद से अपदस्थ किए जाने के बाद शुरू हुआ क्रीमिया संकट अब देश को विभाजन की दहलीज पर पहुंचा चुका है। रविवार को स्वायत्तशासी प्रांत की जनता यदि जनमत संग्रह में रूस के पक्ष में वोट डालती है तो क्रीमिया यूक्रेन से आजाद हो जाएगा। चूंकि क्रीमिया की आबादी में रूसी मूल के लोगों की संख्या ज्यादा है। इसलिए ऐसा होना बेहद आसान है। विक्टर तख्तापलट के बाद भागकर रूस की शरण में पहुंच गए हैं। वह वहां से खुद को वैध राष्ट्रपति बता रहे हैं और सेना से अपील की है कि वह अंतरिम सरकार के निर्णय को न माने।


पूरा समाचार यहां है।
Sources Link: http://www.jagran.com/news/world-ukraine-seeks-peaceful-resolution-to-crimean-crisis-11157283.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines