योयो हनी सिंह और इन युवाओं के गानों पर झूमता है देश

हनी सिंह

योयो हनी सिंह, 30 वर्ष
पहला फिल्मी: हिट लुंगी डांस (चेन्नै एक्सप्रेस)
सबसे बड़ा फिल्मी हिट: पार्टी ऑल नाइट (बॉस)

शाहरुख खान उनके एटीट्यूड के दीवाने हैं तो अक्षय कुमार को उनके गाने अपनी फिल्म में रखना बेहद पसंद है. वे बॉलीवुड में फिल्म हिट होने की गारंटी बनते जा रहे हैं, जैसा किचेन्नै एक्सप्रेस (लुंगी डांस) और यारियां (एबीसीडी और सनी सनी सनी) से जाहिर हो चुका है. वे ऐसे शख्स हैं जिसने शाहरुख के दिखाए चारों गाने रिजेक्ट कर दिए और अपनी मर्जी का गाना लेकर आए.

म्यूजिक डायरेक्टर विशाल-शेखर को ऑब्जेक्शन हुआ लेकिन शाहरुख ने गाने को फिल्म के आखिरी में रखा. लुंगी डांस 2013 का सबसे बड़ा हिट रहा. दिल्ली के अर्जुन नगर में पैदा हुए, कर्मपुरा की गलियों में जवां होने और लंदन में म्यूजिक का ककहरा सीखने वाले हिरदेश सिंह उर्फ योयो हनी सिंह ने पिछले तीन साल में इंडियन म्यूजिक के आयाम को बदलकर रख दिया है. वे अच्छे सिंगर तैयार करने के इरादे से लंदन से चंडीगढ़ आए थे.

लेकिन जिसे भी सिंगर बनाते, सितारे चमकने के बाद, नीचे देखना ही भूल जाता. हनी ने इसी को देखते हुए खुद आगे आने का फैसला किया. सबसे पहला काम उन्होंने अपने 93 किलो के बदन को तराशने का किया. विवाद और लोकप्रियता उनके लिए हमेशा साथ चलने वाली दो चीजें हैं, फिर भी बिंदास एटीट्यूड और स्पोर्ट्स कारों के शौकीन हनी जिंदगी छककर जीने में यकीन करते हैं. वे कहते हैं, ‘‘मैं अपनी किस्मत खुद बनाने में यकीन करता हूं.

जब तक आप मेहनत नहीं करेंगे, आपका भला कोई नहीं कर सकता.’’ यह उनकी गायिकी ही है, जिसकी वजह से वे एक गाने के 70 लाख रु. तक ले लेते हैं और प्रोड्यूसर उन्हें पैसे देने में झिझकते भी नहीं. यूट्यूब पर उनके सांग्स को करोड़ों हिट मिलते हैं. दुबई में उन्होंने आशियाना और स्टुडियो बनाया है और रजनीकांत फेवरिट स्टार हैं.

पूरा समाचार यहां है।
Sources Link http://aajtak.intoday.in/story/new-age-singers-1-755843.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines