इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त के छापे में हजारों की पगार
पाने वाले लोकनिर्माण विभाग के टाइमकीपर के करोड़पति होने का खुलासा हुआ
है। इस चौकीदार की कुल सैलरी 22 हजार रूपये है और संपत्ति 22 करोड़ रुपये
है।
लोकायुक्त पुलिस के दल ने शुक्रवार सुबह टाइमकीपर गुरु कृपाल सिंह के तिलकनगर स्थित आवास पर दबिश दी। सिंह के आवास 14 मकान, 20 एकड़ जमीन, 15 लाख का घरेलू सामान आदि का पता चला है। इसके साथ ही सिंह के कई स्थानों पर आवास व भूखंड होने के भी दस्तावेज मिले हैं। बडी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात भी मिले हैं।
पूरा समाचार यहां है।
Sources: http://zeenews.india.com/hindi/news/state/salary-22-thousand-property-worth-rs-22-crore/204008
लोकायुक्त पुलिस के दल ने शुक्रवार सुबह टाइमकीपर गुरु कृपाल सिंह के तिलकनगर स्थित आवास पर दबिश दी। सिंह के आवास 14 मकान, 20 एकड़ जमीन, 15 लाख का घरेलू सामान आदि का पता चला है। इसके साथ ही सिंह के कई स्थानों पर आवास व भूखंड होने के भी दस्तावेज मिले हैं। बडी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात भी मिले हैं।
पूरा समाचार यहां है।
Sources: http://zeenews.india.com/hindi/news/state/salary-22-thousand-property-worth-rs-22-crore/204008
No comments:
Post a Comment