नोकिया का पहला एंड्रॉयड फोन 10 मार्च को भारत में

नई दिल्ली। नोकिया ने अपनी पहली एंड्रॉयड स्मार्टफोन सीरीज 'एक्स' को भारत में उतारने की पूरी तैयारी कर ली है। इसकी लांचिंग 10 मार्च को रखी गई है और कुछ ही दिन में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।

नोकिया ने पिछले माह मोबाइल व‌र्ल्ड कांग्रेस में एक्स सीरीज को लांच किया था। इस सीरीज में एक्स, एक्स प्लस व एक्सएल नामक तीन स्मार्टफोन शामिल हैं। ये सभी एंड्रॉयड के 4.1.2 वर्जन पर चलेंगे। इन फोन्स में ड्युअल--सिम सपोर्ट, 3जी कनेक्टिविटी, ड्युअल--कोर प्रोसेसर समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।



पूरा समाचार यहां है।
Source link: http://www.jagran.com/technology/nokias-first-android-phone-nokia-x-coming-india-on-10-march-11143477.html 

No comments:

Post a Comment

News Headlines