फेसबुक के संस्थापक की उम्र 29, हैसियत 29.7 अरब डॉलर

सनफ्रांसिस्को। सोशल नेटवर्किग साइट का इस्तेमाल करने वाले सदस्यों की संख्या बढ़ने के साथ ही विज्ञापन बढ़ने से 2013 में फेसबुक का मुनाफा बढ़ा है। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किग साइट नेटवर्क ने कहा कि चौथी तिमाही में उसका मुनाफा आठ गुना बढ़कर 52.3 करोड़ डॉलर हो गया। जिससे वर्ष के दौरान उसका मुनाफा बढ़कर 1.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

फेसबुक जल्द ही फेसबुक मैंसेजर और इंस्टाग्राम की तरह और एप्लीकेशन पेश करेगी। कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही के परिणाम के बाद इस प्रकार के अन्य एप्लीकेशन पेश करने की घोषणा की। फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा, 'हमसे कुछ अन्य चीजों पर ध्यान देने और मैंसेजर और इंस्टाग्राम जैसी कुछ अन्य एप्लिकेशन विकसित करने के संबंध में उम्मीद कर सकते हैं।'



पूरा समाचार यहां है।
Source Link: http://www.jagran.com/news/business-facebook-posts-record-quarterly-results-and-reports-15bn-profit-for2013-11052307.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines